] BGMI / FREE FIRE / INDUS KON MAREGA BAJI..
PLEASE COMMENTS....
Disclaimer;; article news Aaj Tak full credit....
PUBG Mobile के भारत में बैन होने के बाद Battlegrounds Mobile India (BGMI) को लाया गया. भारत में BGMI और Garena Free Fire काफी पॉपुलर बैटल रॉयल गेम्स हैं. भारतीय गेमिंग मार्केट में इनका दबदबा है. (Image: Indus)
अब इन दोनों गेम्स टक्कर देने के लिए देशी बैटल रॉयल गेम को तैयार किया जा रहा है. पुणे बेस्ड गेम स्टूडियो SuperGaming ने बैटल रॉयल मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री में एंट्री की घोषणा कर दी है. इस देशी बैटल रॉयल गेम का नाम Indus Battle Royale रखा जाएगा.
गेम फिलहाल अभी डेवलपमेंट है. कंपनी ने इसको लेकर 21 सेकेंड का वीडियो भी अपनी साइट पर शेयर किया है. हालांकि, वीडियो में गेमप्ले को लेकर कोई खास जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले टाइम और ज्यादा डिटेल्स कंपनी शेयर कर सकती है. (Image: Free Fire)
कंपनी ने बताया कि Indus Battle Royale ज्यादा इंडियन कल्चर पर फोकस करेगा. इसमें दुनियाभर के गेमर्स के लिए फ्यूचरस्टिक ट्विस्ट दिया जाएगा. कंपनी के वेबसाइट के अनुसार इसमें मॉडर्न बैटल रॉयल जैसा ही गन और गेमप्ले सिस्टम दिया जाएगा. (Image: BGMI)
जाने को किसको जाता है तो..